Hostel Life contd...

This is a clip from EMOFES-07 . where Me and Saumya Harsh were anchoring the Hindi section of the function...
despite the storm destroyed almost every thing we made a marvelous evening...
this was few lines in which  we described the Hostel Life..


ख्याल

आज ना जाने क्यूँ ,फिर ये ख्याल आया 
की तेरे लबो पर भी मेरा ही नाम होगा 

वो कोरा कागज़ हाथ में ,दिल में पर शिकायत क्यूँ है 
साँसों में तुम हो बसी, फिर होठों पे शायद क्यूँ है 
इस शायद में भी , कही पे तेरा प्यार होगा 
आज ना जाने क्यूँ....

इन यादो में तुम्ही हो, ये तेरा दीवाना क्यूँ है 
चोट तो हमे थी लगी , पर दर्द तुम्हारा क्यूँ है 
इस दर्द में भी , मुस्कान मेरा हर बार होगा 
आज ना जाने क्यूँ....

तेरे मासूम चेहरे पर , गम की शिकन क्यूँ है 
दिल मेरा था टूटा, पर आँखें तुम्हारी नम क्यूँ है
इन आंसुओ पर भी, मेरा ही अधिकार होगा 
आज ना जाने क्यूँ.... 

ना जाने ये ख्याल इस दिल में , ठहरता क्यूँ है
मेरी नादान सी चाहत पर , वो यु हँसता क्यूँ है 
इसी हसी के साथ , हँसता ये संसार होगा 
आज ना जाने क्यूँ,फिर ये ख्याल आया 
की तेरे लबो पर भी मेरा ही नाम होगा 

चलना है

This is the most loved song of TRYTONE BAND, and also the first ever Rock song...
but i just wrote it coz  MSP requested me for this song...


( Image By: Andreas Andrews)

चलना है ...चलना है ....चलना है ...चलना है 

चलना है, चलना है...
चलते है जाना है 
एक दिन तो मंजिल को 
पाकर दिखाना है...
चलना है ....

अपनी तो ज़िन्दगी यही 
ऐसे ही जियेंगे हम 
दिल में जो भी आएगा 
अब वही करेंगे हम 
रास्ता हमने पा लिया है 
अब तो बस चलते जाना है 
एक दिन तो मंजिल को पाकर दिखाना है 
चलना है ...चलना है 

अपना पूरा जोर लगा लो 
अब ना डरेंगे हम 
जितनी तुम दीवार उठा लो 
रोके ना रुकेंगे हम 
साथी हमने पा लिया है 
अब तो बस चलते जाना है 
एक दिन तो मंजिल को पाकर दिखाना है 
चलना है ...चलना है ...



Jijoe Mathew..."Jazbaat". Powered by Blogger.